नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के इस खास शो का नाम दिया जंगल का ‘THE END’. सब लोग चाहते हैं हमारे जंगल सही सलामत रहें. जंगल के जानवर सही हालातमें रहें क्योंकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए किसी पेड़ का जिंदा रहना उतना ही जरूरी है जितना जंगली जानवरों का जिंदा रहना.
लेकिन हम जंगली जानवरों की जान के दुश्मन बन गए हैं. जब जंगली जानवर ही नहीं रहेंगे तो फिर जंगल किस काम का और इसलिए इस खास शो का नाम दिया है जंगल का THE END.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘THE END’ में देखिए किस तरह प्रभावित हो रहा है जंगल में रहने वाले जानवरों का रहन-सहन.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो