नई दिल्ली. आम का मौसम आ गया है और बाज़ारों में आम खूब बिकने लगे हैं. हम और आप आम खरीदते भी हैं और बड़े चाव से खाते भी हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि जो आम हम खाते हैं, वो ज़हरीला हो सकता है. यकीनन नहीं सोचा होगा मगर इंडिया न्यूज पर तस्वीरें दिखाई गई जिन्हें देखकर लग रहा है कि शहर-शहर बाज़ारों में ज़हर बिक रहा है.
तस्वीरों से दिखाया गया कि कैसे फलों में ज़हर मिलाया जा रहा है. कैसे ज़हर को पलों के ज़रिए लोगों के शरीर में उतारा जा रहा है. और ये ज़हर सिर्फ आम नहीं लीची, कद्दू, खीरा, ककड़ी, कोहड़ा, तरबूज नेनुआ, परवल, भिंडी, करैला, बींस सब में धड़ल्ले से मिलाया जा रहा है. बेचा जा रहा है और मजे की बात ये है कि लोग इसे खरीद भी रहे हैं और खा भी रहें हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आम में कहीं कार्बाइड मिलाया जा रहा है तो कहीं एथेलीन लगाया जा रहा है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए किस तरह फलों और सब्जियों में जहर मिलाया जा रहा है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो