बेंगलुरु. बेंगलुरु से मंगलोर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. बताय जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन में धुंआ देखा गया. खबरों के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित है. फ्लाइट बेंगलुरु से रवाना हुई थी. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से रनवे पर अफरा-तफरी मच गई.
जेट एयरवेज ने ट्वीट करते सभी यात्रियों और केबिन क्रू के सुरक्षित होने की जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा, ‘केबिन में धुआं दिखने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. सभी 65 यात्री और 4 क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.’ सुबह 10:20 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई.
खबरों के अनुसार जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 2839 ने बंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. थोड़ी ही देर में विमान के केबिन में धुआं दिखा, जिसके बाद तत्काल विमान को वापस एयरपोर्ट के लिए मोड़ दिया गया. विमान में कुल 65 यात्रई व 4 क्रू मेंबर सवार थे।