Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुबंई: पाइप लाइन में दिक्कत, 2 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं

मुबंई: पाइप लाइन में दिक्कत, 2 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं

मुंबई के कई इलाक़ों में २ दीनो के पानी की सप्लाई नहीं होगी. जानकारी के अनुसार आज और कल दो दिन नहीं तक 24 घंटों के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक तानसा की पाइप लाइन में रिसाव होने की वजह से पानी बंद किया गया है. क्योंकि २ दीनो तक उसकी मरम्मत का काम चलेगा.

मुंबई, पानी, सप्लाई, महाराष्ट्र, पाइप लाइन, बंद
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2016 11:22:34 IST
मुंबई. मुंबई के कई इलाक़ों में २ दीनो के पानी की सप्लाई नहीं होगी. जानकारी के अनुसार आज और कल दो दिन नहीं तक 24 घंटों के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक तानसा की पाइप लाइन में रिसाव होने की वजह से पानी बंद किया गया है. क्योंकि २ दीनो तक उसकी मरम्मत का काम चलेगा.
 
जिन इलाक़ों में नहीं आएगा उनके नाम 
मुंबई सेंट्रल, नाना चौक, टारडियो, नायर हॉस्पिटल, कस्तूरबा हॉस्पिटल, भायखला, डिलायिल रोड, बीडीडी चाल, एलफिस्टन, सेनापति बापट मार्ग, माहिम, दादर, मतुंगा, प्रभादेवी, लोअर परेल, धोबी घाट सातरस्ता, एलफिस्टन,काकासाहेब गाडगीळ मार्ग,सेनापती बापट मार्ग,गोखले रोड, वीरसावरकर रोड,एल.जे. रोड,सयानी रोड, भवानी शंकर रोड,सेनाभवन परिसर, मोरी रोड, टि.एच. कटारीया मार्ग, कपड़ा बाजार, माहिम (प) विभाग, माटुंगा (प) विभाग,दादर (प) विभाग.

Tags