नई दिल्ली. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में बात की जा रही है किचेन के बजट की. साथ ही लोगों की लगातार कट रही जेब की. बड़ा मुद्दा महंगाई जिससे आम आदमी परेशान है. हालात ऐसे हो गए हैं कि सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.
सवाल उठ रहा है कि ऐसा क्या हुआ कि 40 रुपए किले बिकने वाला टमाटर 100 रुपए किलो बिकने लगा? ऐसा क्या हुआ कि जो भिंडी हम 30 रुपए किलो खरीदते थे वही भिंडी हम 90 रुपए किलो खरीदने लगे?
सवाल वही है कि आखिर आम लोगों की जेब कौन काट रहा है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए कैसे महंगाई डायन आम लोगों की जेब काट रही है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो