Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: ट्राला ने तीन गाड़ियों में मारी टक्कर, 2 की मौत

दिल्ली: ट्राला ने तीन गाड़ियों में मारी टक्कर, 2 की मौत

राजधानी दिल्ली के आर के पुरम इलाके के आर के खन्ना स्टेडियम के पास तेज रफ्तार ट्राला ने दिल्ली पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ट्राला ड्राइवर हादसे के बाद फरार है जबकि एक हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली, आर के खन्ना स्टेडियम, पुलिस कांस्टेबल, ट्रक ड्राइवर, ट्राला
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2016 04:49:38 IST
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के आर के पुरम इलाके के आर के खन्ना स्टेडियम के पास तेज रफ्तार ट्राला ने दिल्ली पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ट्राला ड्राइवर हादसे के बाद फरार है जबकि एक हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात करीब 12.40 बजे हुई. तेज रफ्तार ट्राला ने खन्ना स्टेडियम के पास एक वैगनार कार को टक्कर मारी, जिसके बाद उसने पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात दो कांन्स्टेबल को हिट किया. ट्रक तेज रफ्तार में दूसरी ईको कार को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग सवार थे. जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हरियाणा नंबर ट्रक हरियाणा के बलभगढ़ से दिल्ली के नारायणा इलाके में जा रहा था. वहीं दिल्ली पुलिस की कई टीमें ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है.

Tags