Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुलायम से जान का खतरा बताकर IPS अमिताभ ने मांगा कैडर ट्रांसफर

मुलायम से जान का खतरा बताकर IPS अमिताभ ने मांगा कैडर ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से जान का खतरा बताते हुए केंद्र सरकार से कैडर ट्रांसफर की मांग की है. ठाकुर की पत्नी और आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने भी राज्य के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति से जान का खतरा बताया है.

उत्तर प्रदेश, यूपी, मुलायम सिंह यादव, मुलायम सिंह, अमिताभ ठाकुर, आईपीएस, नूतन ठाकुर, आरटीआई
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2016 12:55:51 IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से जान का खतरा बताते हुए केंद्र सरकार से कैडर ट्रांसफर की मांग की है. ठाकुर की पत्नी और आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने भी राज्य के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति से जान का खतरा बताया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे आवेदन में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी जबकि उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को लोकायुक्त में शिकायत करने की वजह से खनन मंत्री गायत्री प्रजापति से जान का खतरा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ठाकुर ने लिखा है कि आईपीएस कैडर नियमावली में प्रावधान है कि अगर किसी अधिकारी को जान-माल का खतरा हो तो उसे दूसरे राज्य में कैडर ट्रांसफर दिया जा सकता है. ठाकुर ने आशंका जताई है कि यूपी में राज्यसत्ता का दुरुपयोग करके उन्हें और प्रताड़ित किया जा सकता है इसलिए उनका कैडर बदल दिया जाए.

Tags