नई दिल्ली. पैनासोनिक ने P सीरिज का अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच किया है. पैनासोनिक के इस समार्टफोन P75 में पांच इंच की एचडी डिसप्ले है. फोन की मोटाई 9.65mm और इसका वजन 157 ग्राम है साथ ही इसमें 1.3GHZ का क्वाडोर प्रोसेसर लगा है. इस स्मार्टफोन में एक जीबी रैम दिया गया है और 8 जीबी की स्टोरेज मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढाया जा सकता है. इसमें 8 मेंगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है.
पैनासोनिक P75 में 5.1 लॉलीपॉप ओएस है. फोन वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएबी सपोर्ट करता है. साथ ही इस फोन में दमदार 5000 एमएएच की बैटरी लगी है, इस फोन की मार्केट प्राइस है 5990 रुपये है. पैनासोनिक p75 के लांच पर पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी डिविजन के हेड पंकज राणा ने बताया कि मौजूदा दौर में बढते स्मार्टफोन के इस्तेमाल को देखते हुए हमने ज्यादा देर तक बैकअप देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी है. इसके साथ इस फोन का नेविगेशन बहुत अच्छा है, जो उपभोक्ताओं को सफर में काफी मददगार साबित होगा.