श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तान और आंतकी संगठन आईएसआईएस के झंड़े लहराए गए हैं. बताया जा रहा है कि अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने अपने समर्थकों के साथ कश्मीरी पंडितों के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और आईएस के झंडे लहराए गए.
बता दें कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों और सैनिकों की कॉलोनी का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में आज अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने अपने समर्थकों के साथ श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों और सैनिकों के लिए अलग से कॉलोनी बसाये जाने का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान भीड़ के बीच में कुछ लोग पाकिस्तान के झंडे लहराने लगे.
बता दें कि श्रीनगर के जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान और आतंकी संगठन ISIS के झंडे लहराये जा रहे हैं. पिछले शुक्रवार को भी श्रीनगर में कुछ शरारती तत्वों ने प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के झंडे लहराए थे. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हो गई थी.