नई दिल्ली. मंगोलपुरी की एक लड़की ने एक लड़के पर शादी की झांसा देकर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है. लड़की के अनुसार अमित नाम का लड़का पहले शादी की झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. लेकिन जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर जनवरी 2016 में पीड़ित लड़की के साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया.
आरोपी अश्लील वीडियो को नेट पर डालने और जान से मारने की धमकी देकर लगातार लड़की की शोषण करता रहा. आखिरकार परेशान होकर पीड़ित लड़की ने पुलिस ने मंगोलपुरी थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आज कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज किया जा सकता है.