Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख कर्मचारी होंगे तैनात

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख कर्मचारी होंगे तैनात

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि जारी किए गए 1,68,612 डाक मतपत्रों में से 26 नवंबर तक 96,526 पर वोटिंग हो चुका है. उन्होंने कहा कि […]

Telangana Assembly Elections 2023
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 11:13:11 IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि जारी किए गए 1,68,612 डाक मतपत्रों में से 26 नवंबर तक 96,526 पर वोटिंग हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में निश्चित रूप से 2.5 लाख से कम लोग नहीं रहेंगे, जहां तक पुलिस की बात है तो चुनाव ड्यूटी पर तेलंगाना पुलिस के 45 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

23 हजार से अधिक होम गार्ड के जवानों की मांग

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर पड़ोसी राज्यों से कुल 23,500 होम गार्ड के जवानों की मांग की गई थी जिनके एक या दो दिन में यहां पहुंचने की उम्मीद है. विकास राज ने कहा कि केंद्रीय बलों की 375 कंपनियां और राज्य विशेष पुलिस की 50 कंपनियां मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी. उन्होंने कहा कि होम वोटिंग सुविधा के जरिए 26,660 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान से तीन दिन पहले तिरुपति दौरे पर पीएम मोदी

पीएम मोदी आज सुबह आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. पीएम ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की. उन्होंने देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना भी की. मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन