मेरठ. यूपी के मेरठ के शास्त्री नगर कालोनी में एलआईसी के ब्रांच मैनेजर और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आ रहा है. इसी घर में पति-पत्नी के अलावा एक लड़की की भी हत्या की गई है. लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि जिस लड़की का शव नग्न हालत में बरामद हुआ है. वो लड़की आखिर कौन है. पुलिस को मौके से कंडोम के पैकेट मिले हैं. आशंका ये भी जताई जा रही है कि मृतक लड़की की पहले रेप किया गया है, बाद में उसकी हत्या हुई है.
पुलिस को मौके से कंडोम के पैकेट मिले हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या की गई हो. वहीं मृतक पति-पत्नी के दो बेटे हैं जो नोएडा में रहते हैं.