Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मानसरोवर यात्रा के दौरान चार भारतीय तीर्थ यात्रियों की मौत

मानसरोवर यात्रा के दौरान चार भारतीय तीर्थ यात्रियों की मौत

तिब्बत में मानसरोवर यात्रा के दौरान चार भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई. खबर के अनुसार मानसरोवर पहुंच कर वापसी के दौरान चार भारतीय नागरिकों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई. मरने वालों में मध्य प्रदेश राजनगर के 59 वर्षीय दौलत सिंह, आंध्र प्रदेश परिमल्ला निवासी 62 वर्षीय बदम पुरिराम स्वारा, राजस्थान जोधपुर के 76 वर्षीय भोगीलाल देसाई भाई पटेल और भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक 62 वर्षीय कृष्णमूर्ति शामिल हैं.

mansarovar yatra
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2016 08:10:04 IST
नई दिल्ली. तिब्बत में मानसरोवर यात्रा के दौरान चार भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई. खबर के अनुसार मानसरोवर पहुंच कर वापसी के दौरान चार भारतीय नागरिकों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मरने वालों में मध्य प्रदेश राजनगर के 59 वर्षीय दौलत सिंह, आंध्र प्रदेश परिमल्ला निवासी 62 वर्षीय बदम पुरिराम स्वारा, राजस्थान जोधपुर के 76 वर्षीय भोगीलाल देसाई भाई पटेल और भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक 62 वर्षीय कृष्णमूर्ति शामिल हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
राजस्थान के दौलत सिंह का शव फिलहाल नेपालगंज में ही रखा गया है, जबकि अन्य के शव को शनिवार रात हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू लाया गया. भारतीय दूतावास के तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और रविवार को ही उनके शव को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है.

Tags