पटना. पूरी दुनिया में 21 जून को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसी के चलते दिल्ली के राजपथ पर योग दिवस को लेकर मेगा रिहर्सल की गई. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अगर सच में योग को लेकर गंभीर है तो सबसे पहले उन्हे बीजेपी शासित राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू करनी चाहिए.
इससे पहले भी बिहार में शराबबंदी सफलतापूर्वक लागू करने के बाद नीतीश ने उत्तर प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की वकालत की थी. बता दें कि बिहार में एक अप्रैल से जारी आंशिक शराबबंदी के रिस्पॉन्स से खुश नीतीश कुमार ने राज्य में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया. मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद ये एलान हुआ था.
सीएम ने कहा था कि ”आज और अभी (मंगलवार) से बिहार में देसी और विदेशी, दोनों तरह की शराब नहीं मिलेगी. इसके बाद सभी बार और विदेशी शराब की दुकानों को सील कर दिया गया था. सरकार ने ताड़ी के बिक्री-खरीद पर भी रोक लगाई थी.