Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुलायम-माया ने योग किया होता तो बुद्धि भ्रष्ट न होती: निरंजन ज्योति

मुलायम-माया ने योग किया होता तो बुद्धि भ्रष्ट न होती: निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती को योग करने की नसीहत दे डाली और तंज कसते हुए कहा कि अगर दोनों ने योग किया होता तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती. साध्वी ने प्रयाग संगीत समिति के मुक्तांगन में योग अभ्यास और स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन किया.

निरंजन ज्योति, मुलायम सिंह यादव, मायावती, योग, रामदेव, पाकिस्तान, मथुरा कांड, कैराना, कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2016 04:48:08 IST
इलाहाबाद. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती को योग करने की नसीहत दे डाली और तंज कसते हुए कहा कि अगर दोनों ने योग किया होता तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती. साध्वी ने प्रयाग संगीत समिति के मुक्तांगन में योग अभ्यास और स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन किया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उन्होंने कहा कि योग को अब पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है. वहां ऐसे कई लोग हैं जो अपने को ‘मिनी रामदेव’ कहते हैं और जल व थल में योग कराते हैं. प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में योग को जो ख्याति मिली है, वह मोदी के प्रयासों से ही मिली है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल और कैराना में पलायन के सवालों पर उन्होंने कहा कि यूपी में साढ़े चार सीएम हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था काबू रहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने मिलकर प्रदेश को लूटा है. मथुरा कांड से पता चल गया कि जमीन का माफिया कौन है.
 

Tags