Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • असम में बड़ा हादसा, ट्रेन पटरी से उतरी

असम में बड़ा हादसा, ट्रेन पटरी से उतरी

गुवाहाटी. असम में शनिवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई. दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों ने बताया कि कोकराझार जिले में सलकती रेलवे स्टेशन के पास एक पुल पर रेलगाड़ी के ईंजन सहित पांच डब्बे पटरी से उतर गए. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2015 10:45:03 IST

गुवाहाटी. असम में शनिवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई. दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों ने बताया कि कोकराझार जिले में सलकती रेलवे स्टेशन के पास एक पुल पर रेलगाड़ी के ईंजन सहित पांच डब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना के बाद एनएफआर को कम से कम 10 रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित करना पड़ा. दुर्घटना के कारण लंबी दूरी वाली कई रेलगाड़ियों का परिचालन भी बाधित हुआ.

दुर्घटना के बाद शीर्ष अधिकारी फौरन स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे. एनएफआर ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

IANS

Tags