Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भारत में ‘Drugs Jihad’ फैलाने की दी जाती है ट्रेनिंग: पाक स्मगलर

भारत में ‘Drugs Jihad’ फैलाने की दी जाती है ट्रेनिंग: पाक स्मगलर

पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रग्स की लत फैलाने की एक बड़ी कोशिश का खुलासा सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में Drugs Jihad फैलाने के लिए पाकिस्तान में ISI लोगों को ट्रेन कर रही है.

पाकिस्तान, ड्रग्स, जिहाद, भारत, स्मगलर, चंडीगढ़, पंजाब
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2016 13:09:18 IST
चंडीगढ़. पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रग्स की लत फैलाने की एक बड़ी कोशिश का खुलासा सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में Drugs Jihad फैलाने के लिए पाकिस्तान में ISI लोगों को ट्रेन कर रही है.
 
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तानी स्मगलर रमजान पकड़ा गया है जिसने बताया कि पाकिस्तान में भारत के नौजवानों को ड्रग्स की लत लगाकर उन्हें बर्बाद करने की ट्रेनिंग दी जाती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
स्मगलर रमजान पुलिस फायरिंग में पकड़ा गया. फायरिंग के दौरान रमजान के दो साथियों की मौत हो गई थी जबकि उसकी पीठ पर गोली लगी थी और वो पकड़ा गया.
 
होश में आने के बाद रमजान ने बयान दिया कि पाकिस्तान में बैठा अम्मी काका ड्रग रैकेट का मुख्य सरगना है. उसने बताया कि उसका गैंग भारत की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए पंजाब में ड्रग्स का जहर फैलाने में लगा हुआ है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्कर रमजान ने माना कि उस रात वो अपने साथियों सहित पाइप में ड्रग्स की खेप हिन्दुस्तान भेजने आए थे. रमजान को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Tags