Inkhabar

आखिर कौन है ये देश की आयरन अम्मा?

कुछ लोग दुनिया में आते हैं और यूं ही चले जाते हैं. लेकिन कुछ डेयरडेविल्स बनकर पैदा होते हैं. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में आज ऐसे ही जांबाजों की तस्वीर दिखाई गई. लेकिन सबसे पहले आपको दिखाई गई एक महिला को जो हर तलवारबाज का तोड़ जानती है.

आयरन अम्मा, दुनिया, तलवारबाज, लाठी, गांव
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2016 14:02:56 IST
नई दिल्ली. कुछ लोग दुनिया में आते हैं और यूं ही चले जाते हैं. लेकिन कुछ डेयरडेविल्स बनकर पैदा होते हैं. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में आज ऐसे ही जांबाजों की तस्वीर दिखाई गई. लेकिन सबसे पहले आपको दिखाई गई एक महिला को जो हर तलवारबाज का तोड़ जानती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह महिला हर पैंतरे को पस्त कर देती है और जब लाठी को लेकर जब लड़ती है तो लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. 76 साल की उम्र में भी अम्मा पूरी तरह से फिट हैं और अपने गांव, अपने राज्य की पहचान बनी हुई है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई अम्मा को अपना हीरो मानता है. और अम्मा के हर वार पर ताली बजाता है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए कौन है ये आयरन अम्मा.
 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags