Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, दो सिपाही घायल

यूपी: मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, दो सिपाही घायल

बिनावर थाने के गांव रसूलपुर के पास बेहटी मोड़ पर बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में बिनावर थाने के दरोगा सर्वेश यादव शहीद हो गए. सर्वेश यादव एटा जिले के थाना निधौलीकला के अहमई गांव के रहने वाले थे.

सब इंस्पेक्टर, शहीद
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2016 04:02:43 IST
बदायूं. बिनावर थाने के गांव रसूलपुर के पास बेहटी मोड़ पर बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में बिनावर थाने के दरोगा सर्वेश यादव शहीद हो गए. सर्वेश यादव एटा जिले के थाना निधौलीकला के अहमई गांव के रहने वाले थे. जबकि दो कांस्टेबल गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
घायल सिपाहियों को गंभीर हालत में बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में कल्लू नाम का एक बदमाश भी जख्मी हुआ है. उसके दो साथी भागने में सफल हो गए. इलाके के कई गांवों में देर रात तक बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी थी. रात को डीआईजी रेंज आशुतोष कुमार ने एसएसपी सुनील सक्सेना के साथ घटनास्थल का मुआयना किया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
 

Tags