बदायूं. बिनावर थाने के गांव रसूलपुर के पास बेहटी मोड़ पर बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में बिनावर थाने के दरोगा सर्वेश यादव शहीद हो गए. सर्वेश यादव एटा जिले के थाना निधौलीकला के अहमई गांव के रहने वाले थे. जबकि दो कांस्टेबल गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायल सिपाहियों को गंभीर हालत में बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में कल्लू नाम का एक बदमाश भी जख्मी हुआ है. उसके दो साथी भागने में सफल हो गए. इलाके के कई गांवों में देर रात तक बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी थी. रात को डीआईजी रेंज आशुतोष कुमार ने एसएसपी सुनील सक्सेना के साथ घटनास्थल का मुआयना किया.