Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगे सीएनजी स्‍कूटर, कम होगा प्रदूषण!

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगे सीएनजी स्‍कूटर, कम होगा प्रदूषण!

बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नई पहल शुरु की है. जिसके तहत राजधानी दिल्‍ली की सड़कों पर जल्द ही बड़े पैमाने पर सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों को देखा जा सकेगा.

सीएनजी स्‍कूटर
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2016 09:09:42 IST
नई दिल्ली. बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नई पहल शुरु की है. जिसके तहत राजधानी दिल्‍ली की सड़कों पर जल्द ही बड़े पैमाने पर सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों को देखा जा सकेगा. प्रदूषण पर रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने सीएनजी वाले दुपहिया वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने की योजना बनाई है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सीजीओ कॉम्पेलक्स इलाके में इंद्रप्रस्थ गैस के स्टेशन से गुरुवार को इस योजना की शुरुआत की गई. इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहे. आईजीएल और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर ‘हवा बदलो अभियान’ चला रहे हैं, जिसके तहत सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों की शुरुआत की गई है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार दिल्‍ली में प्रदूषण कम करने के लिए दो बार ‘ऑड-ईवन’ फॉर्मूला चला चुकी है. लेकिन दोनों बार ऑड-ईवन फॉर्मूले से दोपहिया वाहनों को बाहर रखा गया था, जिसपर काफी सवाल उठे थे. जबकि सर्वे से पता चला कि दिल्ली में चल रहे करीब 55 लाख दोपहिया वाहनों से 30 फीसदी प्रदूषण होता हैं.
 
 
 

Tags