पटना. 15 जून को बिहार के मोतिहारी में एक लड़की के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी हुई थी, लेकिन घटना के 9 दिन बाद भी पांचों आरोपी फरार हैं. गैंगरेप पीड़ित लड़की की अस्पताल में हालत काफी गंभीर है.
9 दिन पहले हुए इस गैंगरेप में रेप करने के बाद युवती के प्राइवेट पार्ट में पिस्टल डाल दी गई थी. 21 साल की युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी समीउल्लाह के परिवारवालों व गांव के कुछ दबंगों ने युवती को बंदूक के बल पर गांव में घुमा-घुमाकर पीटा. युवती का कहना है कि दबंगों ने उसे बेरहमी से पीटा और बेहोश होने पर सड़क किनारे नंगा छोड़कर फरार हो गए.
बता दें कि इस केस में नाम के साथ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन फिर भी घटना के 9 दिन के बाद भी पुलिस के हाथ कोई भी आरोपी नहीं आया है.