Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट, 7 बच्चे घायल

बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट, 7 बच्चे घायल

पटना. बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को एक बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बच्चों को यह बम एक मैदान में पड़ा मिला और दुर्घटनावश फट गया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2015 14:53:09 IST

पटना. बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को एक बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बच्चों को यह बम एक मैदान में पड़ा मिला और दुर्घटनावश फट गया. दुर्घटना राजधानी पटना से 200 किलोमीटर दूर भागलपुर के काथलबाड़ी में घटी. ब्रारी पुलिस थाना प्रभारी के. के. अकेला ने बताया, ‘कुछ बच्चे एक मैदान में खेल रहे थे तभी उन्हें वहां पड़ा एक बम मिला. चूंकि उन्हें नहीं पता था कि वह एक बम है, लिहाजा उन्होंने उस पर ईंट पटक कर मारा जिससे बम फट गया और विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए.’ घायल सभी बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

IANS

Tags