नई दिल्ली. बारगढ़ जिले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के वाहन पर हमले के मामले में पुलिस ने अबतक 80 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के वाहन पर हमले किए.
बारगढ़ पुलिस ने मंत्री को काले झंडे दिखाने और वाहन पर हमले के लिए बीजद के विधायक देबेश आचार्य समेत करीब 80 लोगों को हिरासत में ले लिया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आचार्य ने कहा कि उन्होंने और अन्य बीजद कार्यकर्ताओं ने मंत्री के वाहन पर हमले नहीं किए हैं.
इस हमले के बाद बीजेपी और बीजद के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है. गंगवार ने कहा कि बीजद के सदस्यों ने जिस तरह का व्यवहार मेरे साथ किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को गौर करना चाहिए. वहीं साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जिस राज्य में केंद्रीय मंत्री सुरक्षित नहीं हैं. वहां आम लोगों के भाग्य के बारे में कोई सोच सकता है.