Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रिकॉर्ड 363.8 अरब डॉलर के स्तर पर देश का विदेशी मुद्रा भंडार

रिकॉर्ड 363.8 अरब डॉलर के स्तर पर देश का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 59.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 363.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. ये जानकारी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त सप्ताह में 59.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 363.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

भारत, विदेशी मुद्रा भंडार, रिकॉर्ड ऊंचाई, भारतीय रिजर्व बैंक
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2016 11:04:15 IST
मुंबई. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 59.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 363.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. ये जानकारी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त सप्ताह में 59.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 363.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. पिछले सप्ताहांत देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23.1 करोड़ डॉलर घटकर 363.2 अरब डॉलर रहा था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि इससे पूर्व तीन जून 2016 को समाप्त सप्ताह में रुपया 363.5 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई जोरदार वृद्धि थी जो विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 59.43 करोड़ डॉलर बढ़कर 339.6 अरब डॉलर हो गईं. स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.3 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा.
 
 

Tags