Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई: तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी, BMC की खुली पोल

मुंबई: तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी, BMC की खुली पोल

मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका(BMC) की तैयारियों की पोल खोल दी है. लगातार हो रही तेज लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभरा के कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है.

मुंबई, बारिश, बृहन्मुंबई महानगर पालिका, मौसम विभाग
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2016 11:23:57 IST
मुंबई. मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की तैयारियों की पोल खोल दी है. लगातार हो रही तेज लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम भी लग रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर हाई अलर्ट भी जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने बीएमसी की तैयारियों की पोल खोल दी है. ऐसा अनुमान है कि अरब सागर से लगे हुए वेस्टर्न घाट इलाके में नम हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी और इससे भारत के पश्चिमी तट पर घने बादलों की आवाजाही के बीच झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मौसम विभाग के डीडीजीएम बी.पी. यादव के मुताबिक मुंबई में तेज बारिश का दौर 25 जून को शुरू होकर शाम होते-होते और तेज हो सकता है. ऐसा अनुमान है कि 26 जून को मुंबई और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश लगातार हो सकती है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Tags