Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फर्जी टॉपर्स: इंटरव्यू में फेल रूबी राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी टॉपर्स: इंटरव्यू में फेल रूबी राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार बोर्ड की कला वर्ग की टॉपर रूबी राय शनिवार को इंटरव्यू देने बोर्ड के ऑफिस पहुंची. पहले उसे सभी टॉपरों के साथ 3 जून को बुलाया गया था. लेकिन वह स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाकर नहीं पहुंची थी. उसे एक और मौका देते हुए 11 जून को बुलाया गया. इस बार भी उसने इंकार कर दिया था.

बिहार बोर्ड, कला वर्ग, फर्जी टॉपर मामला, रूबी राय, बोर्ड ऑफिस, गिरफ्तार, पटना पुलिस
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2016 11:41:25 IST
पटना. बिहार बोर्ड की कला वर्ग की टॉपर रूबी राय को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रूबी आज रिएग्जॉम देने बोर्ड ऑफिस में आई थी. लेकिन रिएग्जॉम में फेल होने के बाद पुलिस ने रूबी को गिरफ्तार कर लिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि शनिवार को रूबी राय इंटरव्यू देने बोर्ड के ऑफिस पहुंची. पहले उसे सभी टॉपरों के साथ 3 जून को बुलाया गया था. लेकिन वह स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाकर नहीं पहुंची थी. उसे एक और मौका देते हुए 11 जून को बुलाया गया. इस बार भी उसने इंकार कर दिया था. बोर्ड अध्यक्ष ने दोबारा उसे मौका देते हुए 25 जून को बुलाया था. 
 
रूबी के साथ उसके परिजन भी पहुंचे. लगभग 3 बजे के आसपास रूबी बोर्ड ऑफिस पहुंची. मीडिया ने जब रूबी से सवाल पूछना चाहा, तो उसने इंकार कर दिया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सात सदस्यीय टीम रूबी का इंटरव्यू ले रही है. टीम में विनोद कुमार मंगलम, राजीव रंजन, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. शिवेश रंजन, गोविंद झा, बाल्मिीकि प्रसाद और राजा राम हैं. इनमें गोविंद झा, वाल्मिीकि प्रसाद और राजा राम बोर्ड की कमेटी के सदस्य हैं.
 
 

Tags