Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘मानवता के महाकुंभ’ में पहुंचे ITV ग्रुप के MD कार्तिकेय शर्मा

‘मानवता के महाकुंभ’ में पहुंचे ITV ग्रुप के MD कार्तिकेय शर्मा

अध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज ने महाराष्ट्रे के बीड में 'मानवता के महाकुंभ' का आयोजन किया. सूखामुक्त मराठवाड़ा अभियान के तहत पीड़ित किसानों की मदद की जाएगी.

कार्तिकेय शर्मा, भैय्यूजी महाराज, आईटीवी, दीपक चौरसिया, बीड, किसान, सूखा
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2016 13:29:20 IST
मुंबई. अध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज ने महाराष्ट्र के बीड में ‘मानवता के महाकुंभ’ का आयोजन किया. सूखामुक्त मराठवाड़ा अभियान के तहत पीड़ित किसानों की मदद की जाएगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस कार्यक्रम में ITV ग्रुप के MD कार्तिकेय शर्मा और इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया भी मौजूद रहे.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि मराठवाड़ा में साल दो साल से नहीं पांच साल से हजारों एकड़ खेती तबाह हो चुकी है. हजारों किसान मौत को गले लगा चुके हैं. ऐसे में भैय्यूजी महाराज का यह कदम किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

Tags