Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खुशखबरी! 93 रुपये में 10GB 4G डेटा देगा Reliance Jio

खुशखबरी! 93 रुपये में 10GB 4G डेटा देगा Reliance Jio

भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन भारतीय स्मॉर्टफोन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. रिलायंस अलगे सप्ताह से जियो सर्विस के तहत सिर्फ 93 रुपये में 10GB तक का 4G डेटा देगी. फिलहाल यह डेटा ऑफर सिर्फ CDMA कस्टमर्स के लिए ही होगा.

भारतीय टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस कम्यूनिकेशन, स्मॉर्टफोन यूजर्स, जियो सर्विस
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2016 14:27:05 IST
नई दिल्ली. भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन भारतीय स्मॉर्टफोन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. रिलायंस अलगे सप्ताह से जियो सर्विस के तहत सिर्फ 93 रुपये में 10GB तक का 4G डेटा देगी. फिलहाल यह डेटा ऑफर सिर्फ CDMA कस्टमर्स के लिए ही होगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
एक अधिकारी के मुताबिक RCom ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को जानकारी दी है कि रिलायंस जियो इनफोकोम अगले हफ्ते से अपने सीडीएमए के कस्टमर्स को 4G सर्विस देना शुरू करेगा. यह सिर्फ उन सीडीएमए कस्टमर्स को ही मिलेगा जिन्होंने पहले से 4G सर्विस के लिए अपग्रेड किया है.
 
कंपनी ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के साथ आंकड़े शेयर किए हैं जिनके मुताबिक 8 मिलियन रिलायंस सीडीएमए कस्टमर्स में से 90 फीसदी ने 4G सर्विस के लिए अपग्रेड कराया है.
 
कंपनी 10GB तक 4G डेटा 93 रुपये की शुरुआती कीमत से देगी. हालांकि यह कई राज्यों में 97 रुपये में भी मिल सकता है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी पब्लिश की है. फिलहाल यह 4G डेटा मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब. यूपी, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार. सर्किल में ही मिलेगा. 
 
 

Tags