Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, बाल-बाल बचे 241 यात्री

सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, बाल-बाल बचे 241 यात्री

सिंगापुर एयरलाइंस में चांगी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अचानक आग लगने की खबर सामने आई है. Boeing 777-300ER का यह प्लेन सिंगापुर से इटली के मिलान शहर जा रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रा के दौरान प्लेन में करीब 241 यात्री मौजूद थे.

सिंगापुर एयरलाइंस, चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर, इटली, 241 यात्री, बोइंग 777
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2016 08:52:26 IST
सिंगापुर. सिंगापुर एयरलाइंस में चांगी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अचानक आग लगने की खबर सामने आई है. Boeing 777-300ER का यह प्लेन सिंगापुर से इटली के मिलान शहर जा रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रा के दौरान प्लेन में करीब 241 यात्री मौजूद थे, हालांकि प्लेन के चालक दल सदस्यों सहित सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
‘यात्रियों को सीढ़ी से उतारा गया’
वहीं सिंगापुर एयरलाइंस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों को सीढ़ी की मदद से विमान से उतारा गया और टर्मिनल में बने भवन में बस की मदद से पहुंचाया गया. सभी यात्रियों को आज दूसरे प्लेन की मदद से मिलान ले जाया जा सकता है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या है पूरी घटना?
फ्लाइट संख्या एसक्यू 368 ने सोमवार को वहां के स्थानीय समय 2:50 बजे उड़ान भरी और इसके दो घंटे बाद ही प्लेन के पायलट ने घोषणा की, कि प्लेन के इंजन में कुछ दिक्कत है जिसके बाद उड़ान को वापस सिंगापुर की ओर मोड़ा गया. बोइंग 777 को जब हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा जा रहा था तभी उसके इंजन में विस्फोट हो गया और उसका दाहिना पंख जलने लगा. हालांकि प्लेन में सवार सभी 222 सदस्यों और 19 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Tags