Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शिर्डी में बड़ा सर्वधर्म सम्मेलन, साईं बाबा पर होगी बहस

शिर्डी में बड़ा सर्वधर्म सम्मेलन, साईं बाबा पर होगी बहस

महाराष्ट्र के शिरड़ी में 29 जुन को बड़ा सर्वधर्म सम्मेलन होगा. जानकारी के अनुसार इसमें सभी धर्म के धर्म गुरु, रमणानंद महर्षि भाग लेंगे. साथ ही शंकरचार्य स्वामी स्वरूपानंद के प्रतिनिधि के रूप में गोविंदनंद शामिल होंगे.

साईं बाबा, शिर्डी, मुंबई, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, रमणानंद महर्षि
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2016 16:33:28 IST
मुंबई. महाराष्ट्र के शिरड़ी में 29 जुन को बड़ा सर्वधर्म सम्मेलन होगा. जानकारी के अनुसार इसमें सभी धर्म के धर्म गुरु, रमणानंद महर्षि भाग लेंगे. साथ ही शंकरचार्य स्वामी स्वरूपानंद के प्रतिनिधि के रूप में गोविंदनंद शामिल होंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें की हैदराबाद के रहने वाले रमणानंद महर्षि अपने आप को साई बाबा का अवतार बता रहे हैं और लोगों से ये भी कह रहे हैं की शिर्डी के साई बाबा तो सभी देवी देवताओं से ऊपर हैं. इसी पर जब शंकरचार्य ने विरोध किया तो महर्षि ने उन्हें चुनौती दी है की वह शिर्डी में खुले डिबेट में शामिल हों.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ये खुली डिबेट 29 जून को शिर्डी में सुबह 9 बजे से शुरु होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शंकरचार्य के प्रतिनिधि शिर्डी में ये साबित करेंगे की शिर्डी के साई बाबा मुस्लिम थे और वे हिंदुओ के भगवान नहीं हो सकते.

Tags