मुंबई. मायानगरी मुंबई के वर्ली थाने में नशे में धुत्त एक लड़की ने जोरदार हंगामा किया. लड़की इतने नशे में थी कि उसने पुलिस वाले को भी थप्पड़ मार दिया. इस लड़की ने ना सिर्फ ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवालों पर हाथ चलाया, बल्कि उन्हें गालियां भी दीं.
बताया जा रहा है कि लड़की अपने दोस्त के साथ शराब पीकर कार चला रही थी, नशे में धुत्त लड़की ने कार को डिवाइडर में चढ़ा दिया. उसके बाद पुलिस लड़की को थाने लेकर आ गई.
यह घटना 15 जून की है, लेकिन वीडियो अब जाकर सामने आया है. एक पुलिस वाले ने जब इस लड़की के हंगामा करने की वीडियो बनाने की कोशिश की तो इसने उस पुलिस वाले को गालियां दी और उस पर हमला कर दिया.