Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ठंडा होने उत्तराखंड जा रहे हैं तो सावधान, भारी बारिश के आसार

ठंडा होने उत्तराखंड जा रहे हैं तो सावधान, भारी बारिश के आसार

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका बताई जा रही है. इनमें मुख्यत राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, यूएस नगर, चंपावत, अलमोरा में भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.

उत्तराखंड, बारिश, देहरादून, मौसम, तूफान, उत्तरकाशी, मॉनसून
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2016 16:09:31 IST
देहरादून. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका बताई जा रही है. इनमें मुख्यत राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, यूएस नगर, चंपावत, अलमोरा में भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलों में 1 जुलाई से 72 घंटों तक भारी बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की काली घटाएं बंगाल की खाड़ी से होती हुई उत्तर भारत में जुलाई के शुरू में पहुंच जाएंगी. इसी के साथ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी उत्तर भारत में दाखिल हो रहा है.
 
दिल्ली वालों को मानसून का इंतजार
उधर, दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में मानसून की गाड़ी लेट हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि वैसे तो मानसून के दिल्ली पहुंचने की सामान्य तारीख 29 जून है लेकिन इस बार मानसूनी घटाओं ने राजधानी के लोगों को अभी तक इंतजार करा रखा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ऐसा अनुमान है कि मानसून की झमाझम बारिश जुलाई की शुरुआत में एक बार फिर से शुरू हो जाएगी. इसी के साथ राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून जुलाई की शुरुआत में दस्तक दे देगा.

Tags