Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गोवा के पास डूब रहा है जहाज, क्रू ने कहा- जल्दी बचाओ !

गोवा के पास डूब रहा है जहाज, क्रू ने कहा- जल्दी बचाओ !

भारी बारिश के चलते वास्को स्थित मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट के पास खडे एक जहाज के ढूबने के आसार बन गए है. इस बीच जहाज पर मौजूद क्रू ने मदद की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार यह जहाज ठीक होने के लिए कुछ साल पहले वेस्टर्न इंडिया शीपयार्ड में लाया गया था.

गोवा, जहाज, क्रू, बारिश, शीपयार्ड, मोरमुगाओ
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2016 17:50:59 IST
पणजी. भारी बारिश के चलते वास्को स्थित मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट के पास खडे एक जहाज के ढूबने के आसार बन गए है. इस बीच जहाज पर मौजूद क्रू ने मदद की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार यह जहाज ठीक होने के लिए कुछ साल पहले वेस्टर्न इंडिया शीपयार्ड में लाया गया था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश की वजह से जहाज में पानी भर गया है और वह एक तरफ झुक गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिपयार्ड के अधिकारियों ने भारतीय तटरक्षक, पुलिस, जिला प्रशासन और मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट के साथ मिलकर इस पोत को डूबने से बचाने की कोशिश शुरू कर दी है.
 
जहाज एजेंट सुनील प्रभु ने कहा कि यह पोत पिछले दो साल से मरम्मत का इंतजार कर रहा था, क्योंकि काम का ठेका लेने वाला वेस्टर्न इंडिया शिपयार्ड संकट में चला गया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उन्होंने कहा, ‘हम इस पोत को मरम्मत के लिए और तैरते हुए होटल में तब्दील करने के लिए इस मानसून के बाद किसी दूसरे शिपयार्ड में भेजने वाले हैं.’ उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया द्वारा अधिगृहित किए जाने से पहले यह पोत क्रूज के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.
 

Tags