नई दिल्ली. 2 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरु होने वाली है फिर हिमालय पर्वत पर लगेगा बाबा बर्फानी का जयकारा. बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने वाली है. कल सुबह जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना होगा. श्रद्धालुओं और प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है, साथ ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा भी मंडरा रहा है.
अगले आधे घंटे में हम आपको अमरनाथ यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे. सबसे पहले बाबा बर्फानी के दर्शन कर लीजिए. बाबा बर्फानी की यात्रा के बीच आतंकी हमले का खतरा भी मंडरा रहा है . खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से खबर है कि अमरनाथ यात्रा को आतंकी निशाना बना सकते हैं.
इसी को लेकर गृह मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम इस समय श्रीनगर में है. ख़बर है 2 जुलाई को गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी अमरनाथ जाएंगे. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए बाबा बर्फानी का दरबार. वीडियो में देखे पूरा शो