Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • CBSE की 12वीं की परीक्षा में दिल्ली की छात्रा टॉपर

CBSE की 12वीं की परीक्षा में दिल्ली की छात्रा टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बारहवीं कक्षा के परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित करेगी. नतीजे  cbse.nic.in और cbseresult.nic.in पर देख सकते हैं. छात्र अपना रोल नंबर दाखिल करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अन्य लिंक जिसपर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं इस प्रकार है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2015 03:01:55 IST

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12वीं के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. दिल्ली की छात्रा एम.गायत्री ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि 99 प्रतिशत के साथ नोएडा की छात्रा दूसरे स्थान पर रही है. नतीजे  cbse.nic.in और cbseresult.nic.in पर देख सकते हैं. छात्र अपना रोल नंबर दाखिल करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अन्य लिंक जिसपर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं इस प्रकार है.
 
इस लिंक पर क्लिक कर के रिजल्ट देखा जा सकता है-  http://t.co/eR6gaE6RER
 
इस लिंक पर क्लिक कर के रिजल्ट देखा जा सकता है- http://t.co/UvksVf5Nvw
 
इस लिंक पर क्लिक कर के रिजल्ट देखा जा सकता है- http://t.co/cUZRTNh6j9
 
आपको बता दें कि 10वीं का रिजल्ट 27 मई को दिन में 12 बजे जारी होगा. इस साल सीबीएसई के परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे.जिनमें  6,03,064 लड़के हैं 4,26,810 लड़कियां हैं. परीक्षा देने वाले छात्रों में पिछले साल के मुकाबले में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.
 
विद्यार्थी 24300699 (दिल्ली) और 011-24300699 (देश के अन्य हिस्से) पर डायल कर इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के माध्यम से भी परिणाम की जानकारी हासिल कर सकेंगे. एमटीएनएल के ग्राहक 28127030 (दिल्ली) और 011-28127030 (अन्य हिस्से) पर भी कॉल कर सकते हैं.
 
इसके अलावा छात्र कुछ मोबाइल ऑपरेटर की एसएमएस सेवाओं का उपयोग कर भी अपने अंक जान सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दसवीं कक्षा के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि परिणाम के बाद कल से काउंसिलिंग शुरू होगी और आठ जून तक जारी रहेगी. इसके लिए बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800118004 उपलब्ध कराया है.

IANS

Tags