Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भारी बारिश के बाद अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, 10 की मौत

भारी बारिश के बाद अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, 10 की मौत

अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. अब तक 5 लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं.

अरुणाचल प्रदेश, भूस्खलन, मौत, बारिश, राहत, बचाव, कार्य
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2016 05:22:03 IST
ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. अब तक 5 लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भूस्खलन की वजह से पांच घर गिर गए थे, जिसके मलबे में दब कर 10 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. 
 
जिले के एक अधिकारी ने कहा है कि दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण लगता है यह भूस्खल हुआ है. भूस्खलन में मारे गए लोग एक छोटी पहाड़ी के नीचे निवास करते थे, जो ढह गई और उसमें 10 लोग दफन हो गए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
राज्यपाल जे.पी. राजखोवा प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. इससे पहले भी अरुणाचल में कई बार भूस्खलन आ चुके हैं.

Tags