नई दिल्ली. उत्तराखंड में इस साल भी लगातार हो रही भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है. उत्तराखंड़ में बादल फटने और बाढ़ से अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी है. जिससे मरने वालों की तादाद में और भी इजाफा हो सकता है. सिर्फ़ पिथौरागढ़ में ही 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा फ़िलहाल रोक दिया गया है. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मृतकों के पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है. बारिश के कारण राज्य की लगभग सभी नदियां उफ़ान पर हैं. NDRF, आर्मी और ITBP की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
मौसम विभाग ने राज्य में अगले रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं अगले 24 घंटे में अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और हरिद्वार में सामान्य से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.