लखनऊ. उत्तराखंड में मची बारिश की तबाही के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से राज्य की मदद करने की अपील की है. मायावती ने कहा कि मै अपील करती हूं कि केंद्र सरकार राजनीति और द्वेषभाव भूलकर राज्य में मची तबाही पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार की मदद करें. साथ ही राज्य को इस तबाही से उबरने अपना भी योगदान करें.
बता दें कि उत्तराखंड में इस साल भी लगातार हो रही भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है. उत्तराखंड़ में बादल फटने और बाढ़ से अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी है. जिससे मरने वालों की तादाद में और भी इजाफा हो सकता है. सिर्फ़ पिथौरागढ़ में ही 11 लोगों की मौत हो चुकी है.