Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • देहरादून से दमन दीव तक हर तरफ बारिश ने हड़कंप मचा दिया

देहरादून से दमन दीव तक हर तरफ बारिश ने हड़कंप मचा दिया

चार दिनों पहले तक लोग बात करते थे मॉनसून कब आएगा. लेकिन जब मॉनसून ने दस्तक दी तो ऐसी कि आया तो बादल फाड़कर आया. हालात इतने बुरे हैं कि हर तरफ बर्बादी की बारिश लेकर आया है मॉनसून.

बारिश तबाही, दिल्ली, देहरादून
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2016 17:53:57 IST
नई दिल्ली. चार दिनों पहले तक लोग बात करते थे मॉनसून कब आएगा. लेकिन जब मॉनसून ने दस्तक दी तो ऐसी कि आया तो बादल फाड़कर आया. हालात इतने बुरे हैं कि हर तरफ बर्बादी की बारिश लेकर आया है मॉनसून.  
 
देहरादून से दमन दीव तक हर तरफ बारिश ने हड़कंप मचा दिया. सबसे पहले तस्वीरें दिखाई गई दिल्ली से 8 किलोमीटर दूर इंदिरापुरम की. जहां रविवार की सुबह लोगों की आंखें खुली तो सीजन की सबसे तेज बारिश से उनका एनकाउंटर हुआ. दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मौसम विभाग ने जोरदार बारिश की चेतावनी दी है.
 
उत्तराखंड में तबाही की बाढ़ 
तस्वीरें आई देरहादून की जहां दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी-नालों की हालत बुरी कर दी है. वीडियो में साफ देखा गया कि एक महिला अपने घर से दूर पहुंच गई इसके लिए उसने एक पहाड़ी नाले को लेकर कच्चे रास्ते का सहारा लिया.
 
लेकिन तभी अचानक इस नाले में बारिश का पानी दरिया बनकर उतर आया. और महिला दोनों तरफ से पानी के भंवर में फंस गई.
 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags