मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसा वाकया कैद हुआ है, जिसके बारे में किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. जी हां, कैमरे में एक व्यक्ति रात के अंधेरे में हरे भरे पेड़ों में जहरीला इंजेक्शन लगाते हुए कैद किया गया है.
बता दें कि जिस व्यक्ति को कैमरे में कैद किया गया है वह एक गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि गिरोह रात के अंधेरे में हरे भरे पेड़ों को सुखाने के लिए उनमें कई जहरीले इंजेक्शन लगाते हैं.