Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: जेडीयू नेता ने लगवाये RSS मुक्त भारत के होर्डिंग

UP: जेडीयू नेता ने लगवाये RSS मुक्त भारत के होर्डिंग

यूपी के अलीगढ़ में आरएसएस मुक्त भारत का होर्डिंग लगाने से विवाद खड़ा हो गया है. अलगीगढ़ के हर चौराहे पर लगे इस होर्डिंग में शराब मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत के अलावा आरएसएस मुक्त भारत की बात कही गई है.

अलीगढ़, आरएसएस, जेडीयू नेता, विवादित होर्डिंग, आरएसएस मुक्त भारत
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2016 05:03:31 IST
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में आरएसएस मुक्त भारत का होर्डिंग लगाने से विवाद खड़ा हो गया है. अलगीगढ़ के हर चौराहे पर लगे इस होर्डिंग में शराब मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत के अलावा आरएसएस मुक्त भारत की बात कही गई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग जेडीयू के महानगर अध्यक्ष की तरफ से लगवाया गया है. आरएसएस ने इस होर्डिंग पर ऐतराज जताया है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.   
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टिंयां जनता में पैठ बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिस तरह से बिहार में शराबबंदी सफल हुई है. उसी देखते हुए जेडीयू के नेता इस यूपी चुनाव में भी मुद्दा बनाना चाहते हैं.   

Tags