Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बेजुबानों को भी होता है मां खोने का दर्द, देखें दर्द भरा Video

बेजुबानों को भी होता है मां खोने का दर्द, देखें दर्द भरा Video

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक हथिनी की मौत के बाद बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से इस हथिनी के मौत के बाद उसका 2 साल का बच्चा अपनी मां को उठाने के लिए उसे झकझोर रहा है. काफी मशकक्त के बाद भी जब हथिनी नहीं उठती, तो हाथी का बच्चा मायूस हो जाता है.

कोयम्बटूर, तमिलनाडु, हथिनी, मौत, वीडियो
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2016 08:46:26 IST
कोयम्बटूर. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक हथिनी की मौत के बाद बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल,  वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से इस हथिनी के मौत के बाद उसका 2 साल का बच्चा अपनी मां को उठाने के लिए उसे झकझोर रहा है. काफी मशकक्त के बाद भी जब हथिनी नहीं उठती, तो हाथी का बच्चा मायूस हो जाता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
करीब 28 घंटे तक रहा साथ
इतना ही नहीं बच्चा हथिनी के मरने के करीब 28 घंटे तक अपनी मां के शव के आस-पास घूमता रहा. वीडियों को देख कर ऐसा लग रहा है कि मानों वो अपनी मां को लगातार उठाने की कोशिश कर रहा है.
 
इसके अलावा वन विभाग अधिकारी भी इस दृश्य को देखकर काफी भावुक हो गए थे. हालांकि बाद में अधिकारी काफी मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को उसकी मां से अलग करने में सफल रहे, जिसके बाद हथिनी के शव को हटाया गया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
15 दिन में 5 हाथी की मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार हथिनी की मौत की वजह पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण बताई जा रही है. बता दें कि पिछले 15 दिनों के अंदर जिले में अलग-अलग वजहों से पांच हाथी के मरने की खबर है.

Tags