पटना. बिहार टॉपर्स घोटाला मामले सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले की ओर से सोमवार को बिहार बंद कार्यक्रम के तहत जगह-जगह बंद समर्थकों ने बवाल काटा. इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में सड़क मार्ग, रेल मार्ग सहित चौक चौराहों को बंद करवाया गया.
खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा, गया, पटना सहित अन्य जगहों पर रेलवे ट्रैक को जाम कर धरना प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं एनएच-110, एनएच-83 के साथ-साथ अन्य एनएच को भी भाकपा माले के द्वारा बाधित किया गया. जिसके परिणामस्वरूप भयंकर जाम लगा रहा और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
वहीं बताया जा रहा है कि भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को भी क्षति ग्रस्त कर दिया है.