Inkhabar

भोपाल में कई जगह आयकर विभाग के छापे

आयकर विभाग ने आज इंदौर-भोपाल और मुंबई में करीब 35 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरु की है. मध्यप्रदेश न्यूट्रीशन फूड और श्री कृष्ण देवकान लिमिटेड की करीब एक दर्जन सहयोगी कंपनियों के 35 ठिकानों पर छापे की कार्यवाही चल रही है.

आयकर विभाग, छापेमारी, भोपाल, एमपी एग्रो कॉर्पोरेशन,जनरल मैनेजर, रविंद्र चतुर्वेदी, वीआर धवल
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2016 08:38:23 IST
भोपाल. आयकर विभाग ने आज इंदौर-भोपाल और मुंबई में करीब 35 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरु की है. मध्यप्रदेश न्यूट्रीशन फूड और श्री कृष्ण देवकान लिमिटेड की करीब एक दर्जन सहयोगी कंपनियों के 35 ठिकानों पर छापे की कार्यवाही चल रही है. इनमें भोपाल में 5 और मुंबई में 4 ठिकानों के अलावा बाकी ठिकाने इंदौर के हैं. करीब 60 अधिकारी 100 पुलिसकर्मियों की मदद से कार्रवाई को अंदाम दिया जा रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आयकर की एक टीम द्वारा जनरल मैनेजर एमपी एग्रो कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर रविंद्र चतुर्वेदी और वीआर धवल के शाहपुरा और कोलार रोड स्थित आवास पर सुबह 6 बजे से कार्यवाही शुरू की गई. इनकी तीन ज्वाइंट वेंचर की कंपनियों पर भी छापे मारे गए. जिनमें से दो मंडदीप में है और एक इंदौर में.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कार्यवाही के दौरान संपत्ति और अनियमितता की जानकारी अभी प्राप्‍त नहीं हो सकी है. लेकिन इसे एक बहुत बड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि इससे किसी बड़े वित्‍तीय घोटाले का खुलासा हो सकता है.
 
 

Tags