सोमनाथ. गुजरात के सोमनाथ में गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. यहां कुछ गौरक्षकों ने 4 दलित युवकों को गाड़ी से बांध कर लोहे के रॉड से बुरी तरह पीटा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों दलित युवकों पर आरोप था कि उन्होंने मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने की कोशिश की. इसकी खबर लगते ही कुछ गौरक्षक मौके पर पहुंच गए और उन्हें पीटना शुरु कर दिया.
चारों को कार से बांध कर पीटा गया. पिटाई के बाद चारों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.