Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Video: बारिश के मौसम में जूता पहनने से पहले अंदर जरूर झांकें

Video: बारिश के मौसम में जूता पहनने से पहले अंदर जरूर झांकें

बारिश का मौसम है तो कीड़े-मकोड़े निकलेंगे ही लेकिन यह अगर जहरीला काला नाग आपके जूते के अंदर जा छुपा बैठा हो और पहनने से पहले आपकी किस्मत से वो दिख जाए तो आपके होश उड़ जाएंगे. नहीं दिखा तो आप शायद किस्मत को कोसने लायक भी न बचें.

जूता, बारिश, मौसम, सांप, नाग, वीडियो
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2016 17:39:42 IST
नई दिल्ली. बारिश का मौसम है तो कीड़े-मकोड़े निकलेंगे ही लेकिन यह अगर जहरीला काला नाग आपके जूते के अंदर जा छुपा बैठा हो और पहनने से पहले आपकी किस्मत से वो दिख जाए तो आपके होश उड़ जाएंगे. नहीं दिखा तो आप शायद किस्मत को कोसने लायक भी न बचें.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जूते के अंदर नागिन बैठी है. वह ऐसे फुफकार रही है कि आपका कलेजा मुंह को आ जाए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इसलिए बारिश के इस मौसम में जूते-चप्पल पहनते समय सावधानी बरतें. खासकर रात के वक्त तो बिल्कुल ध्यान से चेक करने के बाद ही जूते पहनें. बच्चों के स्कूल शू और अपने जूते पहनने से पहले एक बार जरूर देख लें.
 
सावधान रहें और आपके मित्र और शुभचिंतक भी सतर्क रहें, इस खातिर इस वीडियो न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

Tags