पणजी. एक ऐतिहासिक यात्रा के बाद भारतीय नौसेना का महादेई जहाज मॉरीशस की यात्रा के बाद गोवा वापस लौट आया है. इस जहाज में छः महिला सदस्यों वाले दल ने सफलतापूर्वक मॉरिशिस से अपनी जलयात्रा को पुरी कर आज लौट आया.
रिपॉर्ट्स के मुताबिक इस दल ने खुले समुद्र में तेज हवाओं और मानसूनी लहरों का सामना किया है. जहाज गोवा से इसी साल की 24 मई को रवाना हुआ था.
महिला चालकों के साथ महादेई पोत खुले सागर की यात्रा पर रवाना हुआ था. लेफ्टिनेंट कंमाडर वर्तिका जोशी महादेई की पहली महिला कप्तान है. इस यात्रा का उद्देश्य नौसैनिकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देना था.