Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खलनायक: बुरहान के मारे जाने से आतंक का एक बड़ा नेटवर्क लावारिस

खलनायक: बुरहान के मारे जाने से आतंक का एक बड़ा नेटवर्क लावारिस

इंडिया न्यूज की खास पेशकश में ऐसे खलनायक के बार में बताया गया जिसने ना तो एक भी गोली चलाई और ना ही किसी का खून बहाया बावजूद इसके वो मुल्क का सबसे बड़े दुश्मनों में शुमार हो गया. एक ऐसा शख्स जो खुद तो आतंक के रास्ते पर चला ही लेकिन उसकी हरकतों ने ना जाने कितने और नौजवानों को हथियार थामने पर मजबूर किया.

बुरहान वानी, हिजबुल मुजाहिदीन, जम्मू और कश्मीर, आतंकवाद
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2016 17:59:43 IST
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में ऐसे खलनायक के बार में बताया गया जिसने ना तो एक भी गोली चलाई और ना ही किसी का खून बहाया बावजूद इसके वो मुल्क का सबसे बड़े दुश्मनों में शुमार हो गया. एक ऐसा शख्स जो खुद तो आतंक के रास्ते पर चला ही लेकिन उसकी हरकतों ने ना जाने कितने और नौजवानों को हथियार थामने पर मजबूर किया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बात की गई मारे गए आतंकी बुरहान वानी की जिसकी मौत के बाद धरती की जन्नत सुलग उठी है. बुरहान जिस राह पर चल निकला था उसपर वो बहुत कम वक्त में काफी लंबी दूरी तय कर गया.
 
सिर्फ पांच साल के अपने आतंकी करियर में बुरहान ने करीब 300 नौजवानों को आतंकवाद का हमसफर बना लिया. 10 लाख का ईनामी ये मोस्ट वांटेड शायद अभी और जीता अगर वो इश्क के चक्कर में नहीं पड़ता.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज की खास शो खलनायक में देखिए बुरहान की मौत पर कश्मीर में बवाल क्यों हुआ और जानिए कि आतंक के आकाओं के लिए बुरहान की मौत कितना बड़ा झटका है. कैसे बुरहान के मारे जाने से आतंक का एक बड़ा नेटवर्क लावारिस हो गया है. और कैसे हाफिज़ सईद की घाटी को दहलाने की बरसों की मेहनत मिट्टी में मिल गई.
 

Tags