Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शादी के 10 दिन बाद ही मां बनी नवविवाहिता, अब DNA कराएगी पुलिस

शादी के 10 दिन बाद ही मां बनी नवविवाहिता, अब DNA कराएगी पुलिस

भोपाल में शादी के 10 दिन बाद ही एक नवविवाहिता के मां बनने का मामला सामने आया है. नवविवाहिता दुल्हन में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शादी के 10 दिन बाद ही नवविवाहिता को बच्चा हो गया लेकिन खास बात यह है कि ससुराल वालों ने मां और बच्चे को दोनों ने स्वीकार कर लिया है.

शादी, नवविवाहिता, मां, बच्चा, भोपाल, पुलिस, यौन शोषण, गर्भवती मां, भोपाल
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2016 08:26:01 IST
भोपाल. भोपाल में शादी के 10 दिन बाद ही एक नवविवाहिता के मां बनने का मामला सामने आया है. नवविवाहिता दुल्हन ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शादी के 10 दिन बाद ही नवविवाहिता को बच्चा हो गया लेकिन खास बात यह है कि ससुराल वालों ने मां और बच्चे दोनों को स्वीकार कर लिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस मामले में पुलिस ने कहा कि इन दोनों की शादी 7 जुलाई को हुई थी. तो वहीं महिला ने बताया कि उसके गांव में एक युवक काशीराम सिलावत (22) ने शादी से पहले कई बार उसके साथ सेक्स किया था. उस युवक के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज करवा दिया है.
 
पुलिस का कहना है कि महिला का पति भी एक साल पहले से उससे मिलने जाता था और इस दौरान पति ने भी संबंध बनाया था. पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता गुजर चुके हैं. वह अपने भाइयों के साथ परवलिया के पास एक गांव में रहती थी और उसकी शादी जिससे हुई है वो रायसेन जिले के मोतीपुरा का रहने वाला है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि महिला की शादी 7 जुलाई को हुई थी. शादी के 10 दिन बाद ही महिला के पेट में दर्द उठा और इसी दौरान उसके बच्चा हो गया. पुलिस ने बताया कि महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इसके बाद बच्चे और पति का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. 

Tags