नई दिल्ली. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में मगरमच्छ के बारे में कुछ रोचक जानकारियां दी गई हैं. कि कैसे जल में रहने वाले मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में जमीन पर आकर तांडव मचाने लगते हैं और एक मगरमच्छ क्या-क्या कर सकता है.
एक वयस्क नर मगरमच्छ का भार 600 से 1,000 किलोग्राम तक हो सकता है. लेकिन हिन्दुस्तान में पाए जाने वाले मगरमच्छ अमूमन 70 से 200 किलो तक के होते हैं. भारत में ज्यादातर ऐसे मगरमच्छ पूर्वी तट के इलाकों में पाए जाते हैं.
डेल्टा वाले इलाकों में जहां पानी में मिट्टी सना हो क्योंकि ऐसी जगहों पर मगरमच्छ के लिए शिकार बेहद असान हो जाता है. वडोदरा के नजदीक विश्वामित्र नदी में साल 2015 में अचानक से एक साथ कई मगरमच्छ आ गए जो बाढ़ के पानी के साथ रिहाइशी मुहल्लों की गलियों में पहुंच गए.
और इसी को देखकर कुछ नामसमझ लोग सेल्फी या मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालने का खेल करने लगते हैं लेकिन ये बेहद खतरनाक है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए कितने खतरनाक होते हैं ये मगरमच्छ और ये किस हद तक लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो